- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
स्कूलों में शिक्षक कलम की जगह छात्रों से बड़े-बड़े कंटेनरों में पानी भरवाएंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में छात्र कमाल कैसे कर पाएंगे, ये हाल मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले के किसी एक सरकारी स्कूल में नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण अंचल के हर विद्यालय के हालात कुछ ऐसा ही हैं..जहां शिक्षक मासूम छात्रों से बाल श्रम करा रहे है.. ऐसा ही एक मामला जिले के बुढ़ार विकासखण्ड अन्तर्गत केशवाही के सगराटोला शासकीय प्रथमिक विधायलय से सामने आया है..यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कक्षा में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखने का फरमान सुनाते है..स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों की बातों का अक्षरश: पालन कर रहे हैं और हर दिन विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी हैंडपंप से भारी भरकम पानी का कंटेनर में पानी भरकर ला रहे हैं.. बच्चो के इस बाल श्रम का वीडियो वायरल हो रहा है..जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच हुआ है..

शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला सगरा टोला में शिक्षक के फरमान के बाद स्कूल में आने से पहले छात्रों को विद्यायल में पानी भरना होगा, आदेश का पालन करते हुए छत्राए विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित हैण्डपम्प से छात्राएं अपनी छमता से अधिक बाल्टीनुमा प्लास्टिक के टंकी में पानी भरकर काफी मशक्कत के बाद गिरते पड़ते दो चार छात्राएं उसे धीरे-धीरे कंटेनर स्कूल तक लेकर आती हैं..पानी की भारी बाल्टी वो उठाने के लायक छात्राएं नहीं है, फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद पानी भरा, बच्चो के इस बाल श्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।
