REWANCHALROSHNI SATNA: जलजीवन मिशन में जून 2023 तक 5 ब्लाकों में पहुंचायें पेयजल- राज्यमंत्री

सतना।। दिशा की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का काम पूरा कर जून 2023 के पूर्व शामिल पांचों विकासखंडों में पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व मार्कंडेय घाट का इंटेक वेल पूरा होते ही गोरसरी पहाड़ से टनल से पहले के रामनगर और मैहर के

गांवों में फरवरी 2023 तक पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के काम पूरा करने रामनगर में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में दिसंबर 2022 की डेडलाइन दी गई थी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले खरमसेड़ा और सुआ मोड़ के ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।