Home मध्यप्रदेश लोगो को परेशान देखा तो मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र ।

लोगो को परेशान देखा तो मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र ।

14 second read
Comments Off on लोगो को परेशान देखा तो मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र ।
0
23

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सहारा इंडिया से निवेशकों का पैसा वापस दिलाये जाने की मांग की है। विंधायक त्रिपाठी ने लिखा कि गरीब मजलूम एक एक पैसे की बचत कर सहारा इंडिया में जमा किया था लेकिन उस जमा पूंजी को वापस पाने हेतु निवेशकों को तरह तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इसलिए सरकार मामले में हस्तक्षेप कर पैसा वापस दिलाये।

सीएम के लिखा गया पत्र

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी में पत्र में लिखा है कि सहारा इंडिया में हमारे विन्ध्य क्षेत्र सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे निवेशकों की राशि फँस गई है। गरीब, छोटे कामगार, छोटे व्यापारियों, महिलाओं की बचत और खून पसीने की कमाई परिपक्वता के बाद भी वापिस न मिलने से उनमें भारी असंतोष पनप रहा है। अकेले सतना जिले में ही सहारा से वापिसी योग्य राशि करोड़ों में है। पैसा न मिलने के कारण निवेशक खाताधारकों व एजेंटों में विवाद हो रहे हैं। लोग प्राथमिकी दर्ज कराने थानों के चक्कर काट रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

ब्लेकमेलिंग से तंग आकर युवक ने माँ और पत्नी के साथ मिलकर खाया जहर

Author Recent Posts sampat mishra Latest posts by sampat mishra (see all) ब्लेकमेलिंग से त…