- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सहारा इंडिया से निवेशकों का पैसा वापस दिलाये जाने की मांग की है। विंधायक त्रिपाठी ने लिखा कि गरीब मजलूम एक एक पैसे की बचत कर सहारा इंडिया में जमा किया था लेकिन उस जमा पूंजी को वापस पाने हेतु निवेशकों को तरह तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इसलिए सरकार मामले में हस्तक्षेप कर पैसा वापस दिलाये।

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी में पत्र में लिखा है कि सहारा इंडिया में हमारे विन्ध्य क्षेत्र सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे निवेशकों की राशि फँस गई है। गरीब, छोटे कामगार, छोटे व्यापारियों, महिलाओं की बचत और खून पसीने की कमाई परिपक्वता के बाद भी वापिस न मिलने से उनमें भारी असंतोष पनप रहा है। अकेले सतना जिले में ही सहारा से वापिसी योग्य राशि करोड़ों में है। पैसा न मिलने के कारण निवेशक खाताधारकों व एजेंटों में विवाद हो रहे हैं। लोग प्राथमिकी दर्ज कराने थानों के चक्कर काट रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है।