सतना जेल में बंद भोपाल के बदमाश का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल
4 महीने पहले हत्या का आरोप में सतना जेल में बंद बदमाश पप्पू कुरैशी उर्फ पप्पू चटका का एक वीडियो इंस्टाग्राम वायरल हुआ है जेल में बंद होने के बावजूद सोशल मीडिया पर सक्रिय होने से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं आनन-फानन में एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है 20 दिसंबर को भोपाल से मिलने आया था कोई पप्पू चटका का वीडियो भोपाल से वायरल हुआ है सतना जेल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए आनन-फानन जांच में पाया गया कि 20 दिसंबर को भोपाल से चटका के परिवार से कोई मिलने आया था
हो सकता है उसके पास कोई हिडेन कैमरा या मोबाइल रहा हो
कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं जेल में बंदियों से मिलने जाने वाले किसी से भी सदस्य को कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होती है मिलने वालों की सघन जांच की जाती है उन्हें किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होती है फिर भी अंदर तक मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे पहुँच गई ?
प्रहरी सस्पेंड
20 दिसंबर को जो पप्पू चटका से मिलने आया था तो जांच के लिए प्रभारी मोहम्मद हारुन की ड्यूटी लगी थी जेल प्रबंधन ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि खूंखार बदमाश से मिलने आए शख्स की जांच में लापरवाही हुई है कैसे मशीनों की जांच को चकमा देकर युवक अपने साथ मोबाइल या कोई और डिवाइस अंदर लेकर चला गया मामले की पूरी रिपोर्ट भोपाल तलब की गई जेलर रामकृष्ण चौरे ने बताया कि प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है
सितंबर में गिरफ्तार हुआ चटका
सितंबर को हत्या के मामले में फरार हो गया था इस पर भोपाल के तत्कालीन डीआईजी ने इनाम घोषित कर दिया था इसके बाद गोवा में फरारी काटते हुए गिरफ्तार किया था अपनी आतंक को दिखाने के लिए पहले भी सोशल मीडिया में मारपीट के वीडियो डाल चुका है, पप्पू चटका का यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है सवाल यह खड़ा होता है कि जेल के अंदर तक मोबाइल कैसे पहुंचा और पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी
बदमाश इंस्टाग्राम पर सक्रिय
जेल में बंद होने के बावजूद जेल के अंदर ही मोबाइल में बात करते हुए एक बीडीओ वायरल हुआ है यह वीडियो 22 दिसम्बर इंस्टाग्राम में अपलोड किया गया है उसमे वह अपने को भोपाल का किंग बताता है ,पिछले 4 दिसंबर को चटका को भोपाल से सतना सेट किया गया था बदमाश पप्पू चटका भोपाल का कुख्यात बदमाश है और इस बदमाश ने चाकू से युवक की हत्या की थी