Uncategorized

तबादला संग्राम: चित्रकूट में 25 मई को तय होगी सतना के अधिकारियों-कर्मचारियों की किस्मत।

अमित मिश्रा……

सतना जिले में तबादलों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। तबादला प्रतिबंध हटने के बाद अब 25 मई को चित्रकूट में आयोजित होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों का भविष्य तय किया जाएगा। इस अहम बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद, राज्यमंत्री, सभी विधायक, महापौर सहित संगठन के जिला व संभाग प्रभारी मौजूद रहेंगे। सभी प्रबंध समिति सदस्य अपने पास आए तबादला प्रस्तावों को जिलाध्यक्ष के माध्यम से बैठक में प्रस्तुत करेंगे। जिन अधिकारियों या कर्मचारियों के तबादलों पर आपत्ति होगी, उस पर भी चर्चा कर सामूहिक सहमति से निर्णय लिया जाएगा। अंतिम रूप से स्वीकृत सूची प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसके बाद प्रशासनिक परीक्षण कर तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।

इसी दौरान प्रभारी मंत्री का 25 और 26 मई का सतना प्रवास भी प्रस्तावित है। चित्रकूट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी इस दौरे में की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि मुख्य मार्ग, पोल शिफ्टिंग और नालियों का काम अंतिम चरण में है। छूटे हुए कुछ मार्गों को कार्य योजना में जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सचिवों के तबादलों की नई नीति जारी कर दी है। 10 साल से एक ही पंचायत में कार्यरत सचिवों को तबादले के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा जिन पंचायतों में सचिव और सरपंच/उपसरपंच में पारिवारिक संबंध हैं, वहां भी अनिवार्य तबादले किए जाएंगे।

महिला सचिवों को एक बार के लिए अंतर जिला तबादले का विकल्प मिलेगा, बशर्ते उनके पास दोनों जिलों के CEO की अनापत्ति हो। इस बीच तबादलों को लेकर जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में आवेदन आने शुरू हो चुके हैं। पटवारियों के तबादलों को लेकर भी संगठन और जनप्रतिनिधियों में चर्चा तेज है, खासकर शहरी क्षेत्रों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।

25 मई की यह बैठक सतना जिले की प्रशासनिक दिशा और राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ देने वाली मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button