कोठी उप स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही उजागर, मरीजों को मिली निराशा……
आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार भले ही करोड़ों रुपए खर्च कर बेहतर व्यवस्था का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है।
कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र रनेही में गुरुवार को लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे का है, लेकिन 10:30 बजे तक केंद्र का ताला नहीं खोला गया। इस कारण इलाज के लिए पहुंचे ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ा। स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में ऐसी लापरवाही जिम्मेदारों की निष्क्रियता को उजागर करती है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की स्थिति अक्सर देखने को मिलती है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। अब सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस लापरवाही पर कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर यह स्थिति यूं ही बनी रहेगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है।