मध्यप्रदेशसतना

कोठी में खाद की कालाबाजारी उजागर, वायरल वीडियो ने खोली पोल……

आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना जिले के कोठी क्षेत्र में खाद की किल्लत झेल रहे किसानों की परेशानी अब और गहराती दिख रही है। बीते दिन सीताराम सोनी ट्रेडर्स नामक दुकान पर यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। देर रात दुकानदार और किसानों के बीच हुई सौदेबाजी का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें यूरिया खाद को 500 रुपये प्रति बोरी यानी एक हजार में दो बोरी बेचे जाने का खुलासा हुआ है।

किसानों का आरोप है कि सरकारी गोदामों में खाद उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें नियमित मूल्य पर खाद नहीं मिल रही। किसान दिन-दो दिन पहले से लाइन लगाते हैं, फिर भी उन्हें ‘खाद खत्म’ होने की जानकारी दे दी जाती है। वहीं खुले बाजार में यही खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है, जिससे किसानों का शोषण हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह धंधा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। यदि जिम्मेदार अधिकारी सख्ती से कार्रवाई करें तो न तो कालाबाजारी होगी और न ही किसानों को भटकना पड़ेगा। वायरल वीडियो ने एक बार फिर खाद वितरण प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और खाद की आपूर्ति पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुंचाई जाए, ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button