मध्यप्रदेशसतना

किसानों की समस्याओं को लेकर सीमा बागरी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…..

आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना। कांग्रेस नेत्री एवं जनपद सदस्य सीमा बागरी ने किसानों की समस्याओं को लेकर नागौद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को “लाभ का धंधा” बताने वाली सरकार आज पूरी तरह झूठी साबित हो रही है। हालात यह हैं कि अन्नदाता अपनी फसलों के लिए जरूरी खाद पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन अंत में खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते हैं। यह स्थिति किसानों को गहरी निराशा और ठगे जाने का अहसास करा रही है।

सीमा बागरी ने कहा कि सरकार चुनावों के समय किसानों के हितैषी बनने का दावा करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि खेतों की सबसे बुनियादी जरूरत खाद भी किसानों को समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।

ज्ञापन के माध्यम से सीमा बागरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी फसलें समय पर पोषण पा सकें और किसान आर्थिक संकट से उबर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझना होगा, अन्यथा आगामी चुनाव में किसान अपने वोट से इसका करारा जवाब देंगे।

यह ज्ञापन किसानों की वास्तविक परेशानियों और सरकार की लापरवाह नीतियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। किसान जहां खेतों में उत्पादन बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं उन्हें खाद जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button