खीस (तेली) का सेवन बना जानलेवा, एक ही परिवार के 7 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार….
आदित्य मिश्रा।

मध्य प्रदेश के सतना-मैहर जिले से सटे ग्राम पोड़ी खुर्द में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब साहू परिवार के सात सदस्य एक साथ अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।
देर रात सभी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए सभी को सतना रेफर किया गया। इसके बाद उन्हें सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बीमार पड़ने वालों में परिवार के मुखिया रामबहोर साहू (60 वर्ष), रमेश साहू (30), विनोद साहू (38), बैजनाथ साहू (42), अच्छिता साहू (6) और हिताछी साहू (5) शामिल हैं।
पीड़ित रामबहोर साहू ने बताया कि उनके घर की गाय अचानक बीमार हो गई थी और समय से पहले उसने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी मौत हो गई। इसके बाद गाय का शुरुआती दूध, जिसे स्थानीय भाषा में तेली या खीस कहा जाता है, पूरे परिवार ने सेवन किया। उसी रात सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टी-दस्त व कमजोरी की शिकायत शुरू हो गई।
निजी अस्पताल के संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि साहू परिवार को फूड पॉइजनिंग की गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। तत्काल उपचार शुरू किया गया और समय पर इलाज मिलने से सभी की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है।