खाद की किल्लत पर किसानों का गुस्सा, सतना-पन्ना मार्ग जाम….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा। सोमवार सुबह सिविल लाइन स्थित खाद गोदाम में खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने सतना-पन्ना मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
किसानों का कहना है कि वे सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ता है। उनका आरोप है कि समय पर खाद न मिलने से फसलें सूखने के कगार पर हैं और मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
जाम की वजह से मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और स्पष्ट कहा कि आश्वासन नहीं, उन्हें तत्काल खाद चाहिए।
यह पहली बार नहीं है जब सतना में खाद की किल्लत को लेकर विरोध सामने आया हो। पिछले कुछ हफ्तों से जिले के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी समस्याएं लगातार उठ रही हैं। किसानों का आरोप है कि प्रशासन इस संकट को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे ग्रामीण अंचल में असंतोष बढ़ता जा रहा है।