खाद की किल्लत से सतना में भड़का किसानों का गुस्सा, सिविल लाइन कोठी रोड पर चक्का जाम….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। एक तरफ बारिश ने पहले ही फसलों को प्रभावित कर दिया है, वहीं अब खाद की किल्लत किसानों के लिए नई मुसीबत बन गई है। ताज़ा मामला सतना जिले का है, जहां खाद के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद भी जब किसानों को खाद नहीं मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ किसानों ने सिविल लाइन कोठी रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
सुबह 4 बजे से ही किसान खाद गोदाम के बाहर लाइन में खड़े थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली। किसानों का आरोप है कि खुलेआम कालाबाजारी हो रही है और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम है। उनकी मानें तो बाजार में खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है, जबकि सरकारी गोदामों में खाद की कमी बताई जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम राहुल सिलाडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद की समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि, गुस्साए किसान उनकी बातों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए। किसानों की मांग है कि खाद वितरण के लिए काउंटर बढ़ाए जाएं और कालाबाजारी पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
वही किसान की काउंटर बढ़ाने की बात पर बात पर गुस्सा करते हुए एसडीएम साहब ने कहा मेरी बात भी सुने, मैं समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन अगर आप लोगों को नेतागिरी करनी है नौटंकी करनी है तो आप बड़े नेता बन जाओ, अपनी व्यवस्था कर लें मैं जाऊं….
वही किसानों का कहना है कि मौजूदा खाद संकट न केवल उनकी खड़ी फसलों को खतरे में डाल रहा है, बल्कि आने वाले सीजन की पैदावार पर भी गंभीर असर डाल सकता है। अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस संकट को कितनी जल्दी सुलझाता है।