कांग्रेस का ज्ञापन: लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जोर……

सतना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में सतना जिला कांग्रेस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष रियाज़ इक़बाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा।

ज्ञापन में घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्ष की भूमिका पर सीधा आघात बताया गया। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो और प्रदेश अध्यक्ष पटवारी की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कांग्रेसजनों ने कहा कि पार्टी जनता की आवाज़ और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति को सम्मान मिलना चाहिए, हिंसा इसका समाधान नहीं है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फैलते नशे के जाल को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उनका कहना था कि नशे के अवैध कारोबार से युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है, जिससे समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने नशे के अड्डों पर तत्काल छापेमारी और इस अवैध कारोबार को समाप्त करने की ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की।
ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस किसी दबाव में नहीं झुकेगी और जनता के हितों व लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए संघर्ष के लिए हमेशा तैयार है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामशंकर पयाशी, रमेश दुबे, रामकुमार तिवारी, प्रदीप समदरिया सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे….