मध्यप्रदेशसतना

कल्याणी क्लब ने एशियन खेल विजेताओं का किया सम्मान…..

सतना। कल्याणी क्लब की अध्यक्ष पूनम रल्हन तथा संरक्षक रीमा कैला व रेखा कैला के नेतृत्व में एशियाई खेल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

देहरादून में हुई शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता अद्विका सिंह और कांस्य पदक विजेता पहल मोगिया को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने न केवल भारत का, बल्कि सतना का नाम भी गौरवान्वित किया है। क्लब सदस्यों ने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। कार्यक्रम में सुषमा मोगिया, शशि मोगिया, अनीता शर्मा, निशा अरोड़ा, वंदना नैयर, रुचिका खत्री, नीता खन्ना, प्रेम मोगिया, टीना मोगिया और अरुणा बेदी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button