कड़कती ठंड में सेवा का चौथा दिन: संवेदनशील पहल ने जरूरतमंदों को दी राहत……

सतना। कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखते हुए समाजसेवा का क्रम चौथे दिन भी जारी रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद, असहाय और सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।
यह सेवा कार्य श्री संतोषी माता मंदिर, बिरला रोड, यादव पेट्रोल टंकी के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर तथा सिविल लाइन क्षेत्र के आसपास संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पन्नीलाल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई, उपाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल डांगी, प्रचार मंत्री संतोष विश्वकर्मा एवं संजय गुप्ता (माधवगढ़) सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वयं जरूरतमंदों तक पहुंचकर कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना।

सेवा कार्य से जुड़े लोगों ने कहा कि ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ सकता है, ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आए और जरूरतमंदों का सहारा बने, उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक-दो दिन की औपचारिकता से आगे बढ़कर, ठंड खत्म होने तक ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए,
यह पहल न सिर्फ राहत देने तक सीमित रही, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि सच्ची सेवा वही है जो बिना प्रचार और दिखावे के जरूरत के समय काम आए।
कार्यक्रम ने प्रशासन और सामाजिक संगठनों को भी जागरूक किया कि शहर में अभी कई ऐसे लोग हैं, जिन तक मदद पहुंचना बाकी है।
कड़कती ठंड में किया गया यह सेवा कार्य मानवता, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बनकर सामने आया, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है…..