ज़िला कांग्रेस कमेटी की समन्वय बैठक संपन्न, वोट चोरी के खिलाफ होगी व्यापक मुहिम……

सतना। ज़िला कांग्रेस कमेटी सतना की समन्वय बैठक ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा और शहर ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ इक़बाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी रणविजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में रणविजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दे को जनता तक पहुँचाकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान को मज़बूती देंगे। ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने की बात कही और संघर्ष को सड़क से लेकर सदन तक ले जाने का आह्वान किया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष मक़सूद अहमद, राम शंकर पयाशी, कल्पना वर्मा, रितेश त्रिपाठी, रमेश द्वेदी, रस्मी सिंह, प्रदीप समदरिया और ओम प्रकाश शुक्ल समेत सभी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे। वही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वोट चोरी के मुद्दे को पूरे ज़िले में घर-घर तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर फॉर्म भरवाए जाएँगे और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।