जिला क्रिकेट संघ (एडहॉक कमेटी) की चयन बैठक में युवा खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने की ठोस रूपरेखा तय……

सतना। जिला क्रिकेट संघ सतना (एडहॉक कमेटी) के निर्देशानुसार 26 जनवरी को संघ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण चयन बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ एडहॉक कमेटी द्वारा गठित चयन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए टीम चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाना रहा, ताकि जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर अवसर मिल सके।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-13 बॉयज, अंडर-18 गर्ल्स एवं सीनियर महिला क्रिकेट टीम का चयन 1 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे, टीएनटी ग्राउंड, बगहा, सतना में किया जाएगा।
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-13 बॉयज टूर्नामेंट फरवरी 2026 में प्रस्तावित है। इसमें वही खिलाड़ी पात्र होंगे जिनकी जन्मतिथि 1 सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2014 के बीच हो। एमपीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 वर्ष से कम एवं 13 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी इस वर्ग में भाग नहीं ले सकेंगे।
अंडर-18 गर्ल्स क्रिकेट टीम के लिए चयन में वे खिलाड़ी पात्र होंगी जिनका जन्म 1 सितंबर 2007 या उसके बाद हुआ हो। वहीं, सीनियर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू करने पर सहमति बनी।

चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट, आधार कार्ड एवं आधार कार्ड की हिस्ट्री अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन श्रीवास्तव, राजेश कैला, प्रमोद शर्मा, अभिनव भट्ट, राजेश मिश्रा, साकेत गौतम, नवीन श्रीवास्तव, अनंत श्रीवास्तव, मनोज रावत, उमेश तिवारी, पुष्पराज सिंह सहित चयन समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
जिला क्रिकेट संघ (एडहॉक कमेटी) ने स्पष्ट किया कि यह पहल सतना के युवा खिलाड़ियों को सही मंच देने, उनकी प्रतिभा को निखारने और जिले का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा।