जैतवारा नगर परिषद ने अंडा-मीट दुकानों को शहर से बाहर करने का दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम…….
अमित मिश्रा/सतना।

जैतवारा। नगर परिषद जैतवारा ने शहर में चल रही अंडा और मीट की दुकानों को हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी और थाना प्रभारी जैतवारा के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने बुधवार को विद्यालय के पास संचालित अंडा व मीट की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे 24 घंटे के भीतर अपनी दुकानें स्वयं हटा लें, अन्यथा नियमानुसार नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद का कहना है कि विद्यालय परिसर के आसपास इस तरह की दुकानें बच्चों और आम नागरिकों के लिए असुविधा का कारण बन रही हैं। ऐसे में साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने के लिए दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित करना आवश्यक है। अधिकारियों ने बताया कि यदि निर्धारित समय सीमा में दुकानें नहीं हटाई गईं तो निकाय द्वारा जब्ती और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से नगर में चर्चा तेज हो गई है। एक ओर जहां नागरिकों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया, वहीं प्रभावित दुकानदारों में असंतोष देखा गया। अब देखना यह होगा कि 24 घंटे बाद स्थिति किस मोड़ पर पहुंचती है।