जैतवारा नगर पंचायत की लापरवाही से नगरवासी परेशान।
अमित मिश्रा/सतना।

सतना/जैतवारा। नगर पंचायत की लापरवाही से जैतवारा नगरवासियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों ने बताया की मुक्तिधाम पास, जहां त्योहारों में मेला भी लगता है, पूरा क्षेत्र कचरे के ढेर में तब्दील हो चुका है। नगर पंचायत द्वारा कचरा स्टोर करने के लिए चिन्हित स्थान तो बनाया गया है, लेकिन कचरा गाड़ी चालक वहां तक कचरा ले जाने के बजाय बीच रास्ते ही फेंक देते हैं। गाड़ी चालकों का कहना है की आगे गड्ढा बड़ा होने के कारण गाड़ियां न फंसें, इसलिए वे जल्दबाजी में निर्धारित स्थान से पहले ही कचरा गिरा देते हैं।

इस लापरवाही के चलते कचरा पूरे क्षेत्र में हवाओं से उड़कर फैल रहा है और स्थिति यह है कि कब्रिस्तान के गेट तक गंदगी पहुंच चुकी है। नगरवासियों का कहना है कि वे कई बार इस मामले की शिकायत नगर पंचायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बीते दिनों मुक्तिधाम की साफ-सफाई का कार्य जरूर किया गया, लेकिन सुबह सफाई के बाद शाम तक कचरा फिर से उड़कर वहीं पहुंच जाता है। लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
जनता की मांग है कि संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लें और समस्या का स्थायी समाधान करें, ताकि धार्मिक व सार्वजनिक स्थल पर गंदगी का अंबार न लगे।