आईपीसी अधिवेशन में मातेंद्र प्रताप सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड….

गोवा में सतना का परचम…….
सतना। इंडियन पैकर्स कम्युनिटी (IPC) के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सतना जिले के लिए गौरव का क्षण सामने आया है। गोवा में 12 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस भव्य अधिवेशन में मार्स ग्लोबल पैकर्स मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मातेंद्र प्रताप सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों से सैकड़ों पैकर्स, मूवर्स और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आईपीसी के प्रेसिडेंट श्री शशांक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वहीं संगठन के फाउंडर मेंबर श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री टिंकू चौधरी, श्री मनोज राठौड़ एवं श्री टीका राम जी ने सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।
अधिवेशन के दौरान पैकर्स एंड मूवर्स उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, चुनौतियों और समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इंडस्ट्री में पारदर्शिता, गुणवत्ता और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर मातेंद्र प्रताप सिंह ने इसे अपनी टीम और ग्राहकों के विश्वास का परिणाम बताते हुए आईपीसी संगठन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर सेवाएं देने की प्रेरणा देगा। इस उपलब्धि से न केवल उनका, बल्कि पूरे सतना जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।