Home देश भारत में दूसरे दिन कोरोना से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत, इन 5 राज्यों में कोविड का कहर ज्यादा

भारत में दूसरे दिन कोरोना से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत, इन 5 राज्यों में कोविड का कहर ज्यादा

14 second read
Comments Off on भारत में दूसरे दिन कोरोना से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत, इन 5 राज्यों में कोविड का कहर ज्यादा
0
280

देश में बीते कई दिन से कोरोना वायरस के मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है। लेकिन बीते दो दिनों से देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक दर्ज की जा रही है

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के साथ उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, देश में बीते कई दिन से कोरोना वायरस के मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है। लेकिन बीते दो दिनों से देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक दर्ज की जा रही है।

लेकिन, कल के मुताबले आज फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, भारत के वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है, वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 62 हजार 632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1 दिन में 4 हजार 128 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,37,03,224 हो गई है, और अब तक 1,97,28,797 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,58,353 हो गई है। साथ ही आपको बता दें कि देश में अभी 37,06,082 एक्टिव केस हैं।

भारत के इन 5 राज्यों में कोरोना ज्यादा कहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लगभग 54 प्रतिशत एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है। 11 मई को महाराष्ट्र में सबसे अधिक 561347, उसके बाद कर्नाटक में 587472, केरल में 424309, उत्तर प्रदेश में 216057 और राजस्थान में 205730 एक्टिव केस थे।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

राज्यों में उपमुख्यमंत्री का पद खत्म करने वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज।

Author Recent Posts Amit Latest posts by Amit (see all) नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ…