आईजी गौरव राजपूत के प्रहार से हड़कंप: विंध्य में नशा माफियाओं की कमर टूटी, थाना स्तर तक दिख रहा असर…..
अमित मिश्रा/सतना।

रीवा। नशे के खिलाफ सख्त अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 ने अब विंध्य क्षेत्र में माफियाओं की नींद उड़ा दी है। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई ने पूरे जोन में नई ऊर्जा भर दी है। उनके आते ही नशा कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है, तो वहीं पुलिस बल में अनुशासन, ईमानदारी और जिम्मेदारी का माहौल बना है।
आईजी गौरव राजपूत ने साफ शब्दों में कहा- जब तक ड्रग माफिया की कमर नहीं तोड़ दूंगा, तब तक नहीं रुकूंगा।
उनकी यह दृढ़ता और जुझारूपन अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है। बीते कुछ हफ्तों में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिलों में पुलिस ने कोरेक्स, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए कई सप्लायर्स को दबोचा है।

सतना में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नशा कारोबारियों से जुड़ा पाया गया, तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद से ही पूरे रेंज के थानों में पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में रोजाना दबिशें दे रहा है और संदिग्ध स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि वर्षों बाद किसी अधिकारी ने इतनी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नशे के खिलाफ मोर्चा खोला है। रीवा रेंज के नागरिकों में भरोसा बढ़ा है कि अब कानून का शासन सच में दिख रहा है।
आईजी गौरव राजपूत न केवल सख्त प्रशासक माने जा रहे हैं, बल्कि एक ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी के रूप में उनकी कार्यशैली आम जनता के बीच विश्वास जगा रही है। उनकी सख्ती से जहां अपराधियों में खौफ है, वहीं पुलिस बल में नई ऊर्जा और जवाबदेही का भाव पैदा हुआ है।
पूरे विंध्य छेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म, लोगों का कहना है- आईजी राजपूत के प्रहार से टूटी माफियाओं की कमर, नशे पर नहीं रहेगा अब कोई कोई समझौता।