एचआईवी संक्रमित रक्त कांड पर उबाल: जिला अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस का कलेक्ट्रेट घेराव…..

सतना। सतना जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित चार मासूम बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने के गंभीर मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इस लापरवाही के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सतना कलेक्ट्रेट का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला महज लापरवाही नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसमें मासूम बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते तीन माह पहले चार थैलेसीमिया मरीजों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने और लीपापोती करने का प्रयास किया। जब मामला सार्वजनिक हुआ, तब जांच में यह सामने आया कि ब्लड बैंकों से उपलब्ध कराए गए संक्रमित रक्त के कारण बच्चों में एचआईवी संक्रमण फैला।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने सतना जिला स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राहुल सिलाड़िया को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन के भीतर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस मौके पर घेराव का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि यदि समय रहते दोषियों को सजा नहीं दी गई, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी। वहीं एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।युवा कांग्रेस ने मांग की कि ब्लड बैंकों की नियमित और सख्त जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी मरीज की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ दोबारा न हो।