सतना,व्यापंम घोटाले को लेकर यूवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

यूवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया यूवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी शेषनरायण ओझा के निर्देश परपिछली भाजपा सरकार में हुआ व्यापंम घोटाले को मध्यप्रदेश प्रदेश के युवा अभी भूले नहीं थे अभी हाल ही में व्यापंम घोटाला पार्ट 2 उजागर हुआ है जिसके विरोध में आज सतना जिला युवक कांग्रेस द्वारा जिला उपाध्यक्ष अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में यूवक कांग्रेस ने इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है व्यापंम घोटाले पार्ट 2 की उत्पत्ति प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कालेज से हूई है मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के 13 लाख यूवाओ का भविष्य गर्त में डालने का काम किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर पेपर के ऐंसर शीट के स्क्रीन शॉट वायरल कर दिया गया यह कार्य उन अपात्र अपने लोगों को उपकृत करने के लिए किया गया यूवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में व्यापंम की लड़ाई लड़ेंगी यूवक कांग्रेस प्रदेश के 13 लाख यूवाओ के साथ खड़ी है