Uncategorized

राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल: रातोंरात पटवारियों के तबादले, मलाईदार हल्कों पर खास नजर!

देर रात हुए राजस्व विभाग के फेरबदल में शहर के कई पटवारियों का तबादला किया गया है।

जिसके बाद से ही सतना में पटवारी तबादलों को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। खासकर कुछ पटवारियों को मलाईदार हल्कों में भेजे जाने पर सवाल भी उठ रहे हैं।

इनमें कुछ नाम विवादित भी शामिल बताये जा रहे हैं, कुछ नाम ऐसे भी हैं जो सहर मे अपना नाम छुपा कर खुद भी जमीनों का लेनदेन बड़े स्तर पर करते हैं, व जमीनों की बिक्री खरीदी में सहभागिता निभाते हैं। चर्चाएं हैं अगर दसकों से शहर मे जमे कुछ पटवारियों की प्रापर्टी व पैसों की जांच की जाए तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।

धवारी में लंबे समय से तैनात उमेश प्रताप सिंह को बराकला भेजा गया, जबकि उनके स्थान पर शिवप्रसाद पटेल को लाया गया। श्रीकृष्ण गौतम को बाबूपुर से खहरिया स्थानांतरित किया गया, वहीं अजय कुमार सिंह को मझगवां से बाबूपुर लाया गया। राजेश कुमार प्रजापति को कुड़िया से मझगवां भेजा गया है।

इसके अलावा, हेमंत सिंह को बगहा से बठिया कला, आशीष सिंह को बठिया से बगहा, शालिनी श्रीवास्तव को भुमकहर से कुड़िया और अंजना द्विवेदी को भुमकहर में तैनाती दी गई है।

Related Articles

Back to top button