मध्यप्रदेशसतना

हरे माधव दरबार साहिब में विशेष आयोजन, सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं……

माधवनगर, कटनी। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा के नेतृत्व में हरे माधव दरबार साहिब में सोमवार को विशेष आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद महोदय समेत कई जनप्रतिनिधि दरबार साहिब पहुंचे और हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी से कृपा आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर सतगुरु साहिबान जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी सदैव भारत माता और सनातन धर्म की सेवा में तत्पर रहें। सतगुरु जी के आशीर्वचनों से उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।

विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति…….
आयोजन में सांसद श्री वी.डी. शर्मा के साथ कटनी महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, श्री रामरतन पायल एवं श्री पीतांबर टोपनानी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

वर्सी पर्व को लेकर मिले आशीर्वाद…….
सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने 9–10 अक्टूबर को होने वाले हरे माधव वर्सी पर्व की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्व के सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हों, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रभु सतगुरु जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button