हाइवे पर खतरे का पुल, ज्वाइंट टूटा, सरिया खुली, रोजाना गुजर रहे हजारों वाहन…..

अमित मिश्रा/सतना।
हादसे का इंतजार! जर्जर बना बगहा ओवरब्रिज……

सतना. नेशनल हाईवे-39 पर बगहा स्थित मुंबई–हावड़ा रेलखंड के ऊपर बना रेलवे ओवरब्रिज हादसे को दावत दे रहा है। पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त हो चुका है, जहां नीचे का हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है। सरिया खुल चुकी है और सतह पर कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। रोजाना दो से पांच हजार वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।
टोल वसूली जारी, सड़क खस्ताहाल
पत्रिका टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर हालात देखे तो पुल की सतह पर दो से तीन बड़े गड्ढे और ज्वाइंट के नीचे उखड़ी सरिया साफ नजर आई। नीचे तक फैली दरारें खतरे का संकेत दे रही हैं। स्थानीय निवासी हरिओम वर्मा ने बताया कि भारी टोल शुल्क देने के बाद भी सड़क की स्थिति बेहद खराब है। बेला टोल प्लाजा पर कार के लिए एकतरफा शुल्क 95 रुपए और लौटने पर 55 रुपए वसूला जा रहा है।
47 किलोमीटर हाइवे बदहाल
408 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन हाइवे का लगभग 47 किलोमीटर हिस्सा जर्जर है। ‘पत्रिका’ ने पहले भी ‘जान हथेली पर रख गुजर रहे वाहन चालक’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पीडब्ल्यूडी एनएच का ध्यान आकर्षित किया था। उसके बाद सज्जनपुर से बदखर तक 10 किमी का पैचवर्क शुरू हुआ, लेकिन बगहा आरओबी अब भी हादसे का इंतजार कर रहा है।
कंपनी को 30 नवंबर तक की मोहलत
पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कंपनी श्रीजी इंफ्रा ने 30 नवंबर तक पैचवर्क पूरा करने का समय मांगा है। विभाग ने 15 नवंबर तक कार्य पूरा करने की अंतिम चेतावनी दी है, अन्यथा टेंडर किसी दूसरी एजेंसी को सौंपा जाएगा। सर्विस लेन की मरम्मत की जिम्मेदारी भी ठेका कंपनी को दी गई है।




15 नवंबर तक सुधार न हुआ तो कार्रवाई…
बगहा ओवरब्रिज के ज्वाइंट क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पर विभाग ने विशेषज्ञ इंजीनियरों को बुलाया है। कार्य प्रारंभ हो चुका है और 15 नवंबर तक सत्यापन किया जाएगा।
अनामिका सिंह, ईई, पीडब्ल्यूडी एनएच रीवा