मध्यप्रदेशसतनाहिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सतना हवाई पट्टी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सतना।।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सतना प्रवास के दौरान हैलीकॉप्टर से हवाई पट्टी सतना पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का वनमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद सतना गणेश सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आगवानी की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सतना पहुंचे।

इस मौके पर विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, महापौर नगर निगम योगेश ताम्रकार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, शंकरलाल तिवारी, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एएसपी एसके जैन, एसडीएम सिटी नीरज खरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button