देशमध्यप्रदेशसतना

फौजी की दरिंदगी: छुट्टी पर आया हवलदार शराब के नशे में पत्नी को पीटकर हुआ फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस…..

अमित मिश्रा/सतना।

पन्ना जिले के अजयगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय सेना में पदस्थ एक हवलदार ने छुट्टियों में घर आकर शराब के नशे में अपनी ही पत्नी को जानवरों की तरह पीट डाला। घटना के बाद पत्नी अधमरी हालत में थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार अजयगढ़ निवासी सतीश अवस्थी भारतीय सेना में हवलदार है और वर्तमान में लद्दाख बॉर्डर पर तैनात है। वह कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया हुआ था। इसी दौरान उसने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी वर्षा अवस्थी को बेरहमी से पीट दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और जब भी छुट्टी पर आता है, तो उसके साथ मारपीट करता है।

ताजा घटना उस वक्त हुई जब वर्षा व्रत रखे हुए थी और फोन पर अपनी सहेली से बात कर रही थी। तभी नशे में धुत सतीश घर आया और बिना कुछ सुने पत्नी पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी भयानक थी कि वर्षा अधमरी हालत में घर के सामने गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

वर्षा अवस्थी ने अपनी मासूम बच्ची के साथ अजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि देश की सुरक्षा करने वाले जवान का ऐसा क्रूर चेहरा समाज को शर्मसार करता है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पीड़ित वर्षा अवस्थी…..

Related Articles

Back to top button