सीधी: जिले के कलेक्टर रवीन चौधरी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है की इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े हर पत्रकार अपने संस्थान का पीआरओ लेटर आई कार्ड के साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा कराएं ताकि असली एवं नकली पत्रकारों की पहचान की जा सके इसके साथ ही शहर में बहुतायत मात्रा में घूम रहे नकली पत्रकारों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में नकली पत्रकार घूम रहे, जिनके हाथ में किसी फर्जी वेब पोर्टल की एक आईडी और एक कैमरा होता है। जगह-जगह पत्रकारों के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है जिससे आम जनता परेशान है ही इसके साथ-साथ उनके द्वारा फर्जी वेब पोर्टलों में बिना पुष्टि की खबरें भी चलाई जाती हैं जिनसे अफवाह फैलने का भी खतरा होता है। जिसे देखते हुए सीधी कलेक्टर ने जिला जनसंपर्क के माध्यम से पत्रकारों की पहचान के लिए परिचय पत्र एवं संस्थान का पीआरओ लेटर मांगा है और निर्देश दिए हैं कि सीधी जिले में यदि कोई फर्जी पत्रकार घूमता दिखाई दे या किसी भी प्रकार की ऐसी शिकायत मिलते ही उस फर्जी पत्रकार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाए, इस आदेश के बाद ही एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भी भेजने की खबर है।