केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए खुशखबरी है। बुधवार को कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का तोहफा मिल सकता है। 28 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है, इस बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा, इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है, संभावना है कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़े आने के बाद 4% वृद्धि और वृद्धि की जा सकती है, इसके बाद कुल 38% हो जाएगा।इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में 27,312 रुपए बढ़ोतरी होगी और सालाना 2,59,464 महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।अगर इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 3 महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा। DA बढ़ने से कर्मचारी के PF और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी वृद्धि होगी और ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस बढ़ने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
बता दे कि महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। सरकार इसे सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी देती है।केन्द्र सरकार हर छह महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती है। पिछली बार मार्च 2022 में कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढाया गया था। इसके बाद डीए बढ़कर 34 फीसदी हो गया था, फिलहाल 34 फीसदी की दर से ही कर्मचारियों को डीए मिल रहा है।
अन्य भत्तों का भी मिलेगा लाभ मिलेगा लाभ
- केंद्रीय कर्मचारियों का मंथली PF और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक सैलरी और डीए से होती है, ऐसे में अगर महंगाई भत्ता बढ़ेगा तो PF और Gratuity भी बढ़ेंगे। महंगाई भत्ते के साथ साथ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी वृद्धि की जा सकती है।
- ट्रैवल अलाउंस को पे-मैट्रिक्स लेवल के आधार पर 3 वर्गों में बांटा गया है, इसमें शहरों और कस्बों को दो वर्गों में बांटा गया है। TA का कैलकुलेशन का फॉर्मूला देखें तो Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है।
- श्रम मंत्रालय ने डीए कैलकुलेशन का फॉर्मूला के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है। मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है,जो आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अगर कैबिनेट में यह फैसला होता है तो इसका लाभ अक्टूबर की सैलरी में मिल सकता है।उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38% की दर से DA दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का
इजाफा हो जाएगा, यानी मंथली DA में 720 रुपये का इजाफा होगा।वही अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये