देशमध्यप्रदेशसतना

दुस्साहस की हद: दिदौंध गांव में किराना दुकान में पेट्रोल डालकर लगाई आग, दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश…….

आदित्य मिश्रा/कोठी।


एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, पुताई को लेकर शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा झगड़ा

सतना। कोठी थाना क्षेत्र के दिदौंध गांव में शनिवार देर शाम सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गांव के दो सरहंगों ने मामूली विवाद के बाद प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान दुकान संचालक रामप्रकाश कुशवाहा को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और लाखों का सामान नष्ट हो गया। गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। आरोपियों बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी ने पेट्रोल से भरा गैलन लेकर दुकान में आग लगा दी। मौके पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।

टीआई आशुतोष त्यागी ने बताया कि आगजनी, मारपीट, धमकी और शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी कृष्णा त्रिवेदी हिरासत में है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घायल रामप्रकाश के बयान लिए गए हैं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

ग्रामीणों के अनुसार, कुछ घंटे पहले दुकान की पुताई को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान जब आग की लपटें बढ़ीं तो रामप्रकाश ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान बचाई।

आगजनी की इस दुस्साहसिक वारदात ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button