देशमध्यप्रदेशसतना

दिग्गज नेता अर्जुन सिंह को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि……

अमित मिश्रा/सतना।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रहे स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह को विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्रिपरिषद के सदस्य, वरिष्ठ विधायकगण, एवं कुंवर साहब क़े समर्थक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अर्जुन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा कि पूज्य पिताजी का योगदान सदैव हमें जनसेवा और समर्पण की भावना के लिए प्रेरित करता रहेगा, उन्होंने राजनीति में नैतिकता और जनता के प्रति उत्तरदायित्व की मिसाल कायम की,

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अजय सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया,

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात विधानसभा परिसर स्थित सभागार कक्ष में स्नेह भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दाऊ साहब के जीवन और योगदान को नमन किया,

दाऊ साहब क़े नाम से पहचाने जाने वाले कुंवर अर्जुन सिंह के प्रति यह श्रद्धांजलि न सिर्फ एक राजनीतिक व्यक्तित्व के प्रति सम्मान है, बल्कि सेवा, समर्पण और सौम्यता की परंपरा के प्रति आस्था का प्रतीक भी बनी……

Related Articles

Back to top button