देशमध्यप्रदेशसतना

धान खरीदी में खुला खेल! आर बी एसोसिएट के सर्वेयर करेंगे 1.20 करोड़ की अवैध वसूली…..

मैहर के टेकाम वेयरहाउस में इस तरह की घटिया धान काे आरबी एसोसिएट के सर्वेयरों ने पास करके अच्छी क्वालिटी का बताकर पास कर दिया……

शासन की नाक के नीचे बड़ा भ्रष्टाचार….

सतना। सरकार एक ओर किसानों को पारदर्शी धान उपार्जन का भरोसा दिला रही है, वहीं दूसरी ओर उपार्जन केंद्रों पर खुलेआम भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। आरोप है कि धान की गुणवत्ता जांच के नाम पर आरबी एसोसिएट के सर्वेयर किसानों और समितियों से जमकर बेजा वसूली कर रहे हैं। बिना चढ़ावे के धान पास होना मुश्किल हो गया है। इसी आड़ में कई समितियों की खराब धान भी खप रही है। सतना-मैहर के कई केन्द्रों में घटिया क्वालिटी की धान खपाकर करोड़ों का बंदर बांट किया जा रहा है।

खेल ऐसा….
जानकारी के अनुसार एक ट्रक में औसतन 250 क्विंटल धान रहता है और प्रत्येक ट्रक को गुणवत्ता में ओके बताने के बदले 500 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। सतना और मैहर जिलों में इस सीजन लगभग 60 लाख क्विंटल धान की आवक का अनुमान है, जो करीब 24 हजार ट्रक बैठती है। इस गणना से साफ है कि सिर्फ सर्वेयर के नाम पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अवैध कमाई की तैयारी है।

एक समिति प्रबंधक ने खोली पोल….
नाम न छापने की शर्त पर एक समिति प्रबंधक ने बताया कि खराब धान खपाने के नाम पर अच्छी खासी वसूली की जाती है। यदि पैसे नहीं दिए जाते तो धान की गुणवत्ता पर आपत्तियां लगाई जाती हैं, नमी और ग्रेड के बहाने बताकर भंडारण रोककर पूरा ट्रक धान फेल हो जाती है। अगर पैसा दे दिया गया तो कचरा भी भंडारित हो जाता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब शासन और जिला प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद चल रहा है। यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो यह घोटाला करोड़ों से आगे जा सकता है।

Related Articles

Back to top button