चित्रकूट पंचवटी घाट बना मौत का कुआं: घटिया निर्माण से बढ़ा हादसों का खतरा, आखिर कब जागेगा प्रशासन?

पर्यटन विभाग की लापरवाही से उजागर हुआ निर्माण घोटाला, जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई और सख्त मॉनिटरिंग की मांग…..
चित्रकूट। धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले चित्रकूट के पंचवटी घाट स्थित आरोग्यधाम में हुए घाट निर्माण की पोल अब खुल रही है। पर्यटन विभाग और उनके जिम्मेदारों द्वारा कराए गए इस निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि पर्यटक और स्थानीय लोग इसे मौत का कुआं कहने लगे हैं। घाट में दिख रहे भयानक गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नजर तक नहीं डाल रहे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह निर्माण चंद वर्षों पहले हुआ था, लेकिन आज इसकी स्थिति बताती है कि मानकों की अनदेखी कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति बिगड़ने के बावजूद न तो पर्यटन विभाग और न ही इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी कोई कदम उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही न केवल पर्यटन स्थल की साख को धूमिल कर रही है, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है। जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही, भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और सौंदर्य बरकरार रह सके।
यह मामला सिर्फ घटिया निर्माण का नहीं, बल्कि जवाबदेही की कमी का है। जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई और सख्त निगरानी नहीं होगी, तब तक ऐसे मौत के कुएं बने रहेंगे।