देशमध्यप्रदेशसतना

चित्रकूट में जनसमस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’, नीलांशु चतुर्वेदी के नेतृत्व में उमड़ा जनसमर्थन……

चित्रकूट। राम की तपोस्थली चित्रकूट में भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं और जनसमस्याओं के खिलाफ कांग्रेस के ‘हल्ला बोल’ आंदोलन के तहत व्यापक जनआंदोलन देखने को मिला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, साधु-संत और श्रद्धालु शामिल हुए।

आंदोलन की शुरुआत दोपहर 11 बजे जानकी कुंड स्थित कृष्ण विलास भवन से हुई, जहां से पदयात्रा निकालते हुए प्रदर्शनकारी बिहारी चौक होते हुए कामता तक पहुंचे। पदयात्रा के दौरान जनसमस्याओं को लेकर नारे लगाए गए और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। इसके पश्चात कामता में धरना आयोजित किया गया, जिसमें वक्ताओं ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से अपनी बात रखी।

धरने में मंदाकिनी नदी के प्रदूषण, सीमांकन के अभाव और अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके साथ ही पयस्वनी और सरयू नदियों के संरक्षण में कथित लापरवाही, सांस्कृतिक धरोहरों की अनदेखी, घटिया निर्माण कार्य, बिजली कटौती, अवैध वसूली, नगर परिषद में अनियमितताओं और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर न मिलने जैसे विषयों पर चिंता जताई गई।

आंदोलन के उपरांत अनुविभागीय अधिकारी मझगवां को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोग्यधाम निर्माण की निष्पक्ष जांच, मठ-मंदिरों को तोड़े जाने पर रोक, गुप्त गोदावरी में टिकट व्यवस्था में पारदर्शिता, सती अनुसुइया क्षेत्र के विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास तथा कामदगिरि परिक्रमा पथ निर्माण की जांच सहित कई मांगें शामिल रहीं।
इस अवसर पर नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि यदि मांगों पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें जनभागीदारी स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button