Uncategorized

सतना एयरपोर्ट के विस्तार को मिली रफ्तार: सीएम मॉनिट ए में शामिल, रनवे बढ़ाने की कवायद तेज…..

सतना।
सतना एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का मामला अब मुख्यमंत्री की मॉनिटरिंग श्रेणी (सीएम मॉनिट ए) में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट की रनवे लंबाई 1800 मीटर से घटकर 1200 मीटर होने का मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद तेजी से हलचल बढ़ी है।

विमानन विभाग ने जिला कलेक्टर से रनवे विस्तार के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी मांगी है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार रघुराजनगर से भूमि की अद्यतन स्थिति रिपोर्ट तलब की है।

उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिला प्रशासन को 1800 मीटर रनवे विस्तार के लिए ऑब्स्टेकल रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें 240 बाधाएं चिन्हित की गई हैं। इन बाधाओं को हटाए बिना रनवे विस्तार संभव नहीं है।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने 15 जनवरी को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सतना हवाई पट्टी की लंबाई घटने पर चिंता जताई थी और 1800 मीटर रनवे की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विमानन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

अब विमानन विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आलोक सोनी ने कलेक्टर को पत्र भेजकर विस्तार के लिए भूमि उपलब्धता की पुष्टि मांगी है। भविष्य में बड़े विमानों की उड़ान सुनिश्चित करने यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button