Uncategorizedमध्यप्रदेशरीवा

मोहब्बत की खौफनाक सजा! प्रेमिका के पिता ने आशिक को जिंदा जलाया

रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर महिला के पिता ने उसके आशिक को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला का आशिक हर रोज उससे मिलने घर आया करता था, जिससे नाराज महिला के पिता ने खौफनाक सजा देते हुए केरोसिन डालकर युवक को जिंदा जला दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

युवक को मिली मोहब्बत की ख़ौफनाक सजा

जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका के पिता ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में युवक को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम

चाकघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का आशिक हर रोज उससे मिलने उसके घर जाया करता था. महिला के पिता ने उसके घर आने के लिए मना किया लेकिन वह नहीं माना और पहले की तरह ही मिलने आता रहा. इससे नाराज महिला के पिता ने प्रेमी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि महिला अपने पति को छोड़कर पिता के घर में रह रही थी. यहां पर एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. उसका प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने रोज उसके घर आने जाने लगा था. आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button