श्मशान में नहीं कर पाए अंत्येष्टि, लाश और चिता की लकड़ी समेट वापस लौटे परिजन।

सतना: के गढ़िया टोला स्थित श्मशान में मधुमक्खियों का आतंक मचा हुआ है। जिसके चलते यहां के लोगों में दहशत फैली हुई है। श्मशान में जो भी आ रहा है मधुमक्खियां उस पर हमला कर रही। दरअसल शमशान स्थित पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता मौजूद है जो भी अंत्येष्टि करने शमशान आता है उस पर मधुमक्खियां हमला कर रही है। यह आलम पिछले 3 दिनों से देखा जा रहा है आज भी एक परिवार अपने परिजन की लाश लेकर शमशान पहुंचा चीता में लाश को रख दिया गया था लेकिन जब मुखाग्नि देने की बारी आई अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। लास छोड़कर सभी भाग खड़े हुए जैसे तैसे मधुमक्खियों का आतंक समाप्त हुआ परिजनों ने लाश और चीता की लकड़ियां समेटी और वापस लौट गए, लाश लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि यहां अंत्येष्टि करना नामुमकिन है लिहाजा वे कहीं और जाकर अंत्येष्टि करेंगे।