हाल ही में विदेश से लौटे डॉक्टर दांपत्य शहित परिवार को किया गया होम आइसोलेट, नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया पोस्टर।

सतना में एक निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है, डॉक्टर दंपत्ति सहित पांच सदस्यों को किया आइसोलेट कर दिया गया है, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित प्रेम नरसिंहोम अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है,, आपको बता दें की निजी अस्पताल के डॉक्टर पत्नी के साथ पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे उनके वापस आते ही जब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम को जानकारी मिली तो उनकी नर्सिंग होम के बाहर एक पोस्टर चस्पा कर दिया गया जिसमें प्रवेश निषेध लिखा हुआ है,, मालूम हो कि डाक्टर दंपत्ति नर्सिंग होम के दूसरे तल में रहते हैं और उनके घर के आने जाने का रास्ता और नर्सिंग होम के भीतर जाने का रास्ता भी एक ही है,, पोस्टर में होम आइसोलेट किए गए सदस्यों की संख्या 5 बताई गई है।
