बस कंडेक्टर के बेटे ने सतना को किया गौरान्वित, माँ ने गर्व से लगाया बेटे को गले

माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट घोषित होने पर मैहर जिले ने भी हासिल किया प्रदेश में 9वा स्थान, बस कंडेक्टर के बेटे ने मैहर सहित प्रदेश का नाम किया रोशन, गांव सहित घर मे दिखा खुसी का माहौल।

आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट 10 और12वी के परिणाम घोषित किये हैं जिसमे प्रदेश में बेटियों ने अव्वल स्थान हासिल किया है तो वही मैहर के बस कंडेक्टर के बेटे रौनक सिंह बघेल ने प्रदेश में गणित संकाय से नौवा स्थान लाकर पूरे जिले को गौरान्वित किया है रौनक का रिजल्ट आने के बाद घर मे माता पिता ने मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई हैं रौनक मैहर जिले के रामपुर मुड़वाड़ के रहने वाले है जो 1 किलोमीटर दूर चलकर अमरपाटन स्थित सीएम राइज विद्यालय से कक्षा 12 वी में पढ़ाई करते हैं रौनक के पिता राघवेंद्र सिंह पेशे से बस कंडक्टर हैं जो कम आमदनी होने के बाद भी बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नही आने देते हैं वही पिता माता ने बताया कि रौनक घर मे रह कर 16-16 घंटे पढ़ाई करता था आज उसी के मेहनत का ही नतीजा हैं जिससे न सिर्फ माता पिता बल्कि पूरे जिले का नाम गौरान्वित हुआ है।

रौनक के इस रिजल्ट के आने के बाद पूरे गांव में खुसी का माहौल है, रौनक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है फिलहाल रौनक की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता पिता गर्व महसूस रहे हैं बल्कि समूचे सतना में खुसी का माहौल है।
यह भी पढ़े : अगर सही तरीक़े से लगा लिया सनस्क्रीन तो मिलेगी सूरज की किरणों से सुरक्षा