खैरूआ सरकार धाम में मनाया जायेगा भव्य हनुमान जन्मोत्सव, हजारों की तादाद में पहुंचेंगे श्रद्धालु…….

खैरूआ सरकार धाम में आगामी 12-4-25 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस शुभ अवसर पर भक्तों के लिए पूजा अर्चना के साथ महाभोज प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें जिले भर से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
अलौकिक शक्ति का केंद्र खैरूआ सरकार धाम एक अद्भुत एवं अलौकिक शक्ति के रूप में जाना जाता है। भक्तों की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सरकार के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और अपनी अर्जी प्रस्तुत करते हैं। कहा जाता है कि सच्ची आस्था से की गई हर विनती को सरकार स्वीकार कर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
लगभग 400 वर्ष पुराना यह मंदिर प्रदेश भर में अपनी दिव्यता और चमत्कारिक प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है। यहां न केवल आम श्रद्धालु, बल्कि बड़े-बड़े नेता, व्यापारी और अधिकारी भी दर्शन के लिए आते हैं। जिले के अधिकांश लोग अपने शुभ कार्यों से पहले सरकार का आशीर्वाद लेना आवश्यक समझते हैं। शादी-विवाह हो या कोई अन्य शुभ अवसर, सबसे पहले सरकार के दरबार में निमंत्रण पत्र चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा जाता है,
इस पावन धाम का नाम खैरा गांव के नाम पर पड़ा है। मान्यता के अनुसार, यहां बजरंगबली प्रकट हुए और तभी से इस स्वरूप को खैरूआ सरकार के नाम से जाना जाता है।
आगामी हनुमान जन्मोत्सव के दिन भक्तों के उत्साह और श्रद्धा को देखते हुए, इस भव्य आयोजन में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। मंदिर समिति व पुजारी परिवार की अपील है कि अधिक से अधिक भक्त आए और सरकार का पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण करें……..