सतना: जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर सतना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। दरअसल बीते दिनों जैतवारा की आधा सैकड़ा व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से शिकायत की थी की राजपथ डेवलपर्स के नाम से उनके साथ करोड़ों की सभी की गई है। सतना एसपी ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि राजपथ डेवलपर्स के नाम से जिन जिन थानों में शिकायत आई है सभी की एक सूची बनाकर जानकारी दी जाय, जिसके तहत राजपथ डवलपर्स के नाम पर व्यापारियों के ठगने वाले इस गिरोह के सदस्यों के ऊपर 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है। कुछ की गिरफ्तारियां भी पुलिस ने कर ली है। जिनमें से जिले के कुछ चर्चित चेहरे भी सामने आए हैं, गिरफ्तार हुए आरोपियों में साधूराम शीतलानी, अनीश टेकवानी, ज्ञानचंद्र, और संजय कापड़ी को पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि राजपत्र डेवलपर्स के नाम से व्यापारियों को हसीन सपने दिखाए गए थे। जिसमें 6हजार की मासिक किस्त से तय कीमत देने के बाद अच्छी लोकेशन का प्लाट देने का झांसा दिया गया था। जिले में ऐसे सैकड़ों व्यापारी हैं जो इस झांसे में आ गए और कई सालों तक किस्त भरने के बाद अब ना तो उनके प्लाट का पता चला और ना ही उनके द्वारा दी गई रकम का लिहाजा सभी व्यापारियों ने लामबंद होकर सतना पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।