बसंत पंचमी पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा मैहर का सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन…….

मैहर। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा मैहर द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ भजन-कीर्तन, रामचरितमानस पाठ तथा पारंपरिक हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से की गई, जिसके पश्चात भजन-कीर्तन और रामचरितमानस के सस्वर पाठ का आयोजन हुआ। भक्ति संगीत और पाठ के माध्यम से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। उपस्थित महिलाओं ने श्रद्धा और एकाग्रता के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए माता शारदा से समाज और परिवार के कल्याण की कामना की।
इसके बाद हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी महिलाओं को कुमकुम तिलक लगाकर श्रृंगार सामग्री प्रसाद स्वरूप भेंट की गई। यह परंपरा आपसी सौहार्द, सम्मान और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सामूहिक रूप से भक्ति गीतों का आनंद लिया।
आयोजन में यह संदेश दिया गया कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने, सकारात्मक विचारों को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महिला मोर्चा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शांत, सुव्यवस्थित और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

