मध्यप्रदेशसतना

बक्से में मिली महिला की लाश, भाई ने दी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट….

अमित मिश्रा/सतना।

मैहर में सनसनी…..

सतना। मैहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके में 40 वर्षीय महिला अनीता चौधरी की लाश उनके ही घर में रखे बक्से से बरामद हुई। महिला कई दिनों से लापता थी और परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक, रविवार 31 अगस्त को मृतका के भाई ने देवीजी चौकी में अपनी बहन अनीता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन जब वह रिपोर्ट लिखवाकर घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर अंदर से तेज बदबू आने लगी। कमरे में रखे बक्से के पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए। शक गहराने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने पुलिस दल के साथ बक्सा खुलवाया, जिसमें कपड़े में लिपटी महिला की लाश बरामद हुई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सतना से डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनके आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में इस वारदात से सनसनी फैल गई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button