अवैध शराब माफिया का खुलेआम तांडव, मवेशियों को कुचलने के बाद पशु मालिक को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई दरिंदगी, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल…….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेहना बायपास में शुक्रवार रात शराब माफिया का तांडव खुलेआम देखने को मिला, जिसने न सिर्फ मवेशियों को कुचलकर मार डाला, बल्कि विरोध करने पर पशु मालिक और उसके परिजनों को बेरहमी से पीट डाला। घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और शासन-प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पीड़ित प्रिंस गौतम की दो भैंसें देर रात घर नहीं लौटीं, जिन्हें खोजते हुए जब वह बायपास पहुंचा तो एक भैंस मृत और दूसरी गंभीर रूप से घायल मिली। वहीं, शराब से भरी एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी थी, आसपास टूटी शराब की बोतलें बिखरी थीं। प्रिंस ने मौके की फोटो खींचना शुरू किया तो जीप में बैठे शराब ठेकेदार के गुर्गों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता उमेश और चचेरे भाई प्रदीप को भी धमकाया गया। आरोपी जीप वहीं छोड़कर भाग निकले।
कुछ देर बाद आरोपी दूसरी बोलेरो जीप में फिर लौटे और पेट्रोल पंप पर प्रिंस तथा उसके भतीजे पर हमला बोल दिया। मोबाइल छीनकर सबूत मिटाए गए और प्रदीप की लाठी से पिटाई कर दी। यह पूरा घटना क्रम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ है।
ग्रामीणों की भीड़ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन अपनी एक बाइक व मोबाइल वहीं छोड़ गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई और मृत भैंस का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर शराब माफिया इतने बेखौफ कैसे हो गए कि सार्वजनिक स्थान पर लोगों को पीटकर भाग निकले? हाईवे पर अवैध शराब की पैकारी पर अंकुश लगाने में पुलिस और प्रशासन क्यों विफल साबित हो रहे हैं?
वही मामले में कोलगवां थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो माफियाओं का तांडव और बढ़ेगा…….