Uncategorized
भोपाल: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान

भोपाल। संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सभी वर्गों के विकास के बारे में सोचते हैं, और इसी कारण यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हुआ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा—
उनके (कांग्रेस) कार्यकाल में मुस्लिम समुदाय की स्थिति निराशाजनक थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास हुआ है। मैं इस विधेयक के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं।