मध्यप्रदेशसीधी
सिंधिया के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का भी छलका दर्द, कांग्रेस सरकार के बारे में क्या बोल गए… आप भी सुनिए।

सीधी: के युवा संवाद कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एक सभा को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उनके दिल की बात जुबां पर आ गई संबोधन के दौरान भावुक होकर बोले कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद हमनें भी सोचा था की अब क्षेत्र का विकास करेंगे, बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करेंगे, सिंचाई के साधन बढ़ाएंगे, लेकिन हमारी ही सुनवाई नही हो रही, सरकार होने के बाद भी सब कुछ ठीक नही चल रहा। सियासी गलियारों में इस बयान के बाद चर्चा का बाजार गर्म है, हालाकी छोटे कार्यकर्ताओं के मुंह से ऐसी बातें सुनना तो आम बात थी, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लगातार आ रहे ऐसे बयानों से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।