भूमाफिया संजय कापड़ी समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, भेजा गया जेल…

सतना: बीते दिनों जैतवारा क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों ने सतना एसपी रियाज इकबाल के पास शिकायत दर्ज कराई थी की राजपथ डेवलपर्स के नाम से उनके साथ बड़ी ठगी की गई है। आधा सैकड़ा व्यापारियों को जमीन देने के नाम पर कई साल तक 6 हजार मासिक किस्त ली गई, लेकिन लाखों की रकम देने के बाद ना तो उनकी जमीन का कोई अता पता है और ना ही उनके पैसे लौटाये जा रहे थे, लिहाजा बीते दिनों सभी व्यापारियो ने सतना एसपी से अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी।
मामले पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी चिन्हित कर FIR के आदेश दिए। मुख्य आरोपी संजय कापड़ी के साथ साधु सीतलानी, अनीश टेकवानी, ज्ञान चंद्र फुलवानी, और दीपक चंदानी को मामले पर आरोपी बनाय गया। सभी पांच आरोपियों में चार की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन दीपक चंदानी अभी भी फरार बताया जा सहा है। चारों गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया था। जहां आरोपी पक्ष की जमानत याचिका खारिज कर माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है।