गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा शहर, ‘द हॉट शॉट क्लब’ ने निकाला भव्य जुलूस……..
आंचलिक डेस्क…आदित्य मिश्रा।

सतना। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहर में सुबह से ही उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर वर्ग तिरंगे के रंग में डूबा नजर आया,
इसी क्रम में ‘द हॉट शॉट क्लब’ के सैकड़ों सदस्यों ने दर्जनों वाहनों के साथ भव्य जुलूस निकालकर गणतंत्र दिवस को यादगार बना दिया,

जुलूस में अर्णव शुक्ला, आर्यन शुक्ला, निखिल यादव, मृदुल यादव, जय तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, राजीव पाल, अभिजीत पांडे सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य शामिल रहे, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ निकले इस जुलूस ने शहरवासियों में जोश भर दिया,
क्लब सदस्यों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए गरीबों को पूरी और फल वितरित किए, बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी, जो इस पर्व की असली सार्थकता को दर्शाता है,
कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यो ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला, जिसने समानता, अधिकार और न्याय की नींव रखी, यह आयोजन बच्चों में देशप्रेम, सेवा और एकता की भावना को मजबूत करता दिखा,
निश्चित रूप से ‘द हॉट शॉट क्लब’ का यह प्रयास गणतंत्र दिवस की भावना को जीवंत करने वाला प्रेरणादायी उदाहरण रहा……..