बीमार व्यवस्था की एंबुलेंस बनी मरीज के लिए खतरा, जिला अस्पताल में नहीं खुला 108 का दरवाज़ा…….

सतना। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति का एक गंभीर मामला सतना जिला अस्पताल में सामने आया है, जहाँ बीमार 108 एंबुलेंस ने एक अति गंभीर मरीज की जान को और खतरे में डाल दिया, मैहर जिले के रामनगर से हार्ट अटैक के गंभीर मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुँची 108 एंबुलेंस का दरवाज़ा अस्पताल परिसर में आकर अचानक जाम हो गया,
बताया जा रहा है कि मरीज की हालत अत्यंत नाजुक थी और हर एक मिनट कीमती था, लेकिन एंबुलेंस का दरवाज़ा नहीं खुलने से उपचार में देरी हो गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस चालक को खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर किसी तरह दरवाज़ा तोड़ना पड़ा, तब जाकर मरीज को बाहर निकाला जा सका,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि समय रहते मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकालकर उपचार मिल जाता तो शायद स्थिति कुछ और हो सकती थी, घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया,
मृतक की पहचान मैहर जिले के रामनगर निवासी राम प्रसाद के रूप में बताई जा रही है, हालांकि मरीज को अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकीय प्रयास किए गए, लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका, इस घटना ने एक बार फिर 108 एंबुलेंस सेवा की तकनीकी स्थिति, नियमित रखरखाव और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।